एक ही जीवन में
बारम्बार मृत्यु होती है
हर एक प्रसंग की
अनेकों व्याख्या होती है
एक सुख के पीछे
सौ दुख आ जाते हैं
एक सूरज से करोड़ों
दिन रात सृजित होते हैं
बारम्बार मृत्यु होती है
हर एक प्रसंग की
अनेकों व्याख्या होती है
एक सुख के पीछे
सौ दुख आ जाते हैं
एक सूरज से करोड़ों
दिन रात सृजित होते हैं
एक शून्य कई अंकों की
गणना बदल देता है
एक कुविचार सौकड़ों को
भटका देता है
एक सत्य हजारों झूठ पर
भारी पड़ जाता है
गणना बदल देता है
एक कुविचार सौकड़ों को
भटका देता है
एक सत्य हजारों झूठ पर
भारी पड़ जाता है
एक संवाद बहुत
विवाद खड़ा कर देता
एक मन सौ अन्तर्द्वन्द की
रणभूमि बन जाता
एक निराशा अनेकों
सफलताओं की जननी होती
एक विषय की बहुल
परिभाषाएं हो जाती
विवाद खड़ा कर देता
एक मन सौ अन्तर्द्वन्द की
रणभूमि बन जाता
एक निराशा अनेकों
सफलताओं की जननी होती
एक विषय की बहुल
परिभाषाएं हो जाती
जब मन की व्याख्या
परिधि से बाहर निकल
विचरण करता नभ में तो
कभी लोष्ठित हो
धरातल के नीचे
समा जाता है अतः
सबसे सार्थक संवाद
मौन ही होता है
परिधि से बाहर निकल
विचरण करता नभ में तो
कभी लोष्ठित हो
धरातल के नीचे
समा जाता है अतः
सबसे सार्थक संवाद
मौन ही होता है
0 comments:
Post a Comment