Translate

Featured post

क्षेत्रीय सुरक्षा , शांति और सहयोग की प्रबल संभावना – चीथड़ों में लिपटी पाकिस्तान की राष्ट्रीयत

“ क्षेत्रीय सुरक्षा , शांति और सहयोग की प्रबल संभावना – चीथड़ों में लिपटी पाकिस्तान की राष्ट्रीयत ा “ —गोलोक विहारी राय पिछले कुछ वर्षों...

Friday 13 October 2017

मौन का होना

मौन का होना

एक ही जीवन में
बारम्बार मृत्यु होती है
हर एक प्रसंग की
अनेकों व्याख्या होती है
एक सुख के पीछे
सौ दुख आ जाते हैं
एक सूरज से करोड़ों
दिन रात सृजित होते हैं
एक शून्य कई अंकों की
गणना बदल देता है
एक कुविचार सौकड़ों को
भटका देता है
एक सत्य हजारों झूठ पर
भारी पड़ जाता है
एक संवाद बहुत
विवाद खड़ा कर देता
एक मन सौ अन्तर्द्वन्द की
रणभूमि बन जाता
एक निराशा अनेकों
सफलताओं की जननी होती
एक विषय की बहुल
परिभाषाएं हो जाती
जब मन की व्याख्या
परिधि से बाहर निकल
विचरण करता नभ में तो
कभी लोष्ठित हो
धरातल के नीचे
समा जाता है अतः
सबसे सार्थक संवाद
मौन ही होता है

0 comments: