Translate

Featured post

क्षेत्रीय सुरक्षा , शांति और सहयोग की प्रबल संभावना – चीथड़ों में लिपटी पाकिस्तान की राष्ट्रीयत

“ क्षेत्रीय सुरक्षा , शांति और सहयोग की प्रबल संभावना – चीथड़ों में लिपटी पाकिस्तान की राष्ट्रीयत ा “ —गोलोक विहारी राय पिछले कुछ वर्षों...

Friday 13 October 2017

त्रिविध प्रदूषण

त्रिविध प्रदूषण

आज महागौरी सर्वसिद्धिदात्री
महाष्टिमी, कालरात्रि
निशा आराधना
प्रकाश की लालसा
नव ज्योतिपुंज का आविर्भाव
आज महागौरी सर्वसिद्धिदात्री
महाष्टिमी, कालरात्रि
निशा आराधना
प्रकाश की लालसा
नव ज्योतिपुंज का आविर्भाव
आनेवाली विजयादशमी
जलेगा रावण, पर
पर वातावरण का ठहराव
सामने खड़ा प्रदूषण
दैविक, दैहिक, भौतिक
बर्फ से ढ़का पहाड़
पहाड़ से ढ़का
दुख का पहाड़
संवेदनाओं के पिघलते
हिमनद, और
जीते हैं हम
पहाड़ की व्यथा
नदी पूर्णतः शान्त थी
आज यों ही कुछ
उदास थी
सोई थी पानी में
एक दर्पण सदृश
जिस पर पड़े थे
बादल के वस्त्र
आज महागौरी, सिद्धिदात्री
कालाष्टमी निशापूजा को भी
उसको जगाया नहीं
दबे पाँव लौट आया
वापस हो
शब्द मेरे
मुखर होते हैं
दबी हुई संवेदनाओं को
आकृति देने को
उसी समय एक
“मौन”
उपजता है मन में
जो मौन होता है
अंतहीन
समाधि सा

0 comments: