कोका कोला हटाएगी 'अखाद्य प्रतिबंधित रासायनिक पदार्थ'
एक ऑनलाइन याचिका दाखिल होने के बाद पेय पदार्थ बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी कोका कोला इस साल के अंत तक अपने कुछ उत्पादों में से एक विवादास्पद अवयव को हटाने की तैयारी कर रही है.
ब्रोमिनेटेड वेजिटेबल ऑयल बीवीओ) नाम का यह पदार्थ कोका कोला के फैंटा और पावरएड जैसे क्लिक करेंपेय पदार्थों या स्पोर्ट ड्रिंक में पाया गया है.
क्लिक करेंकोका कोला के कुछ पेय पदार्थों में ऐसे पदार्थ मिले थे जो आग बुझाने के लिए प्रयोग किए जाने वाले रसायनों में पाए जाते हैं. इसके बारे में चिंता जताए जाने के बाद कंपनी ने इसे हटाने का फ़ैसला लिया.
क्लिक करेंकोका कोला की प्रतिद्वंदी कंपनी पेप्सी ने अपने स्पोर्ट ड्रिंक गैटोरेड से पिछले साल ही इसे हटा लिया था.
पेप्सी के एक प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी की बीवाओ का प्रयोग रोकने की व्यापक योजना है और वो इसे अपने उत्पादों से हटाने की योजना पर सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं.
पेप्सी इस अवयव का प्रयोग अपने उत्पादों माउंटेन ड्यू और एम्प एनर्जी ड्रिंक को बनाने में करती है.
सुरक्षा का मुद्दा
क्लिक करेंकोका कोला के प्रवक्ता जोश गोल्ड ने इस बात पर ज़ोर दिया कि बीवीओ को हटाना सुरक्षा से जुड़ा कोई मुद्दा नहीं था.
उन्होंने एक बयान में कहा, ''हमारे सभी पेय पदार्थ, जिनमें बीवीओ है, वो सुरक्षित हैं और हमेशा रहेंगे, इन्हें बनाने में उन देशों के दिशा-निर्देशों का पालन किया जाता है, जहाँ उन्हें बेचा जाता है.''
उन्होंने कहा, ''हमारे उत्पादों की सुरक्षा और गुणवत्ता हमारी उच्च प्राथमिकता है.''
फलों के स्वाद वाले पेयपदार्थों में बीवीओ का प्रयोग उस पेयपदार्थ को टिकाऊ बनाने के लिए किया जाता है. इसकी वजह से पेय-पदार्थ के विभिन्न अवयव पृथक नहीं होते.
बीवीओ को लेकर स्वास्थ्य से जुड़ी प्रमुख चिंता यह है कि बीवीओ में ब्रोमाइड पाया जाता है, जो कि ब्रोमाइडयुक्त आग्निशमन बुझाने वाले पदार्थों में पाया जाता है.
क्लिक करेंमायो क्लिनिक के शोधकर्ताओं के मुताबिक़, बीवीओ युक्त पेयपदार्थों के अधिक प्रयोग से स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है, इसमें स्मृतिलोप, त्वचा और तंत्रिका तंत्र से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं.
अमरीका में हटाया
अमरीकी खाद्य और दवा प्रशासन विभाग ने साल 1970 में बीवीओ को आमतौर पर सुरक्षित माने जाने वाले खाद्य पदार्थों की सूची से हटा दिया था.
"हमारे सभी पेय पदार्थ, जिनमें बीवीओ है, वो सुरक्षित हैं और हमेशा रहेंगे, इन्हें बनाने में उन देशों के दिशा-निर्देशों का पालन किया जाता है, जहाँ उन्हें बेचा जाता है."
जोश गोल्ड, प्रवक्ता, कोका कोला
जबकि पेयपदार्थ बनाने वाली कंपनियां प्रति 10 लाख में इसके 15वें हिस्से का उपयोग कर सकती हैं.
क्लिक करेंकोका कोला ने कहा है कि वह अब बीवीओ के स्थान पर सुक्रोज़ एसिटेट आइसोब्यूट्रेट का प्रयोग करेगी, जो कि आम तौर पर च्यूइंगम में पाया जाता है.
कोका कोला ने कहा है कि इसके पॉवरएड स्पोर्ट्स ड्रिंक के दो स्वाद, फ़्रूट पंच और स्ट्रॉबेरी लेमोनेड से बीवीओ को हटाकर उनमें सुक्रोज़ एसिटेट आइसोब्यूट्रेट का प्रयोग किया जा रहा है.
अपने पेय पदार्थों से बीवीओ हटाने का कोका कोला का फैसला यह दिखाता है कि जनदबाव बढ़ने पर कंपनियां अपनी रणनीति पर पुनर्विचार कर रही हैं.
बीवीओ के ख़िलाफ़ कैंपेन की शुरुआत मिसिसिपी की एक किशोरी सारा कावांगाह ने की थी. उन्होंने सवाल उठाया था कि इस तरह के अवयवों का उपयोग कर स्वास्थ्य को लेकर जागरूक खिलाड़ियों को क्यों निशाना बनाया जा रहा है.
चेंज डॉट ओआरजी पर उनकी क्लिक करेंऑनलाइन याचिका पर हज़ारों लोगों ने दस्तख़त किए हैं.
0 comments:
Post a Comment