
स्वतंत्र तिब्बत आन्दोलन -एक नयी राह,एक
नया आयाम
तिब्बत में बौद्ध भिक्षु चीन की दमनकारी शासन
के खिलाफ स्वयं को अग्नि के हवाले कर रहें हैं।
17 अक्टूबर 2011 को 20
वर्षीय तेजिन वान्ग्मो नामक
भिक्षु पूर्वोत्तर तिब्बत के Mamae आश्रम,Ngaba में
फ्री-तिब्बत का नारा देते
हुए खुद को अग्नि में समर्पित कर दिया।2009के बाद तिब्बत में औसतन 20 वर्ष आयु के 32 युवकों ने चीनी
दमनकारी शासन के विरोध में स्वतंत्र तिब्बत के उदघोष ,जयकारा के साथ
खुद को आग में जला लिया।वांगमो जिसको जलने से मृत्यु हुई,ऐसा करने वाला
पहला भिक्षु था।
A
woman throws a white scarf over Tibetan Buddhist nun Palden Choetso as she
burns on the street in Daofu, or Tawu in Tibetan,...