Translate

Featured post

क्षेत्रीय सुरक्षा , शांति और सहयोग की प्रबल संभावना – चीथड़ों में लिपटी पाकिस्तान की राष्ट्रीयत

“ क्षेत्रीय सुरक्षा , शांति और सहयोग की प्रबल संभावना – चीथड़ों में लिपटी पाकिस्तान की राष्ट्रीयत ा “ —गोलोक विहारी राय पिछले कुछ वर्षों...

Wednesday, 21 October 2015

'फ़लस्तीनी ने कहा था यहूदियों को जला दो'

एक ही Clan के दो मज़हबों के बीच कितनी बड़ी नफ़रत

'फ़लस्तीनी ने कहा था यहूदियों को जला दो'


Image copyrightAFP

इसराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की उस बयान की आलोचना की जा रही है जिसमें उन्होंने कहा था कि फ़लस्तीनी नेताओं ने नाज़ियों को हॉलोकास्ट के लिए उकसाया था.
नेतन्याहू ने बयान में ज़ोर देकर कहा कि अडोल्फ़ हिटलर यहूदियों को यूरोप से सिर्फ़ बाहर निकालना चाहते थे लेकिन येरुशलम के तत्कालीन ग्रैंड मुफ़्ती हज अमीन अल-हुसैनी ने उन्हें कहा, "जला दो उन्हें."
हुसैनी एक फ़लस्तीनी राष्ट्रवादी नेता थे जिन्होंने यहूदियों और ब्रितानी अधिकारियों के ख़िलाफ़ 1920 और 1930 में हिंसक अभियान का नेतृत्व किया था.

हुसैनी, हिटलरImage copyright

वह इस इलाक़े से 1937 में भाग गए थे लेकिन वे इलाक़े को यहूदी और अरब दो हिस्सों में विभाजन के प्रस्ताव के खिलाफ़ थे. वह द्वितीय विश्वयुद्ध में नाज़ियों के सहयोगी थे.
हुसैनी नवंबर 1941 में बर्लिन में हिटलर से मिले थे. तत्कालीन जर्मन अख़बारों के अनुसार उन्होंने नाज़ी नेता से अरब देश के निर्माण के लिए समर्थन का ऐलान करने का आग्रह किया था.
लेकिन मंगलवार को येरुशलम में वर्ल्ड ज़ियोनिस्ट कॉंग्रेस में नेतन्याहू ने कहा, "उस समय हिटलर यहूदियों को मारना नहीं चाहता था- वह उन्हें निकाल देना चाहता था."
"लेकिन हज अमीन अल-हुसैनी हिटलर के पास गया और कहाः 'अगर तुम उन्हें निकाल दोगे, तो वह सब यहां आ जाएंगे.'"
"उसने (हिटलर ने) पूछा 'तो मैं उनका क्या करूं?' उसने (हुसैनी ने) कहाः 'जला दो उन्हें'."

होलोकास्टImage copyrightAFP

हालांकि हॉलोकास्ट में मारे गए लोगों की याद में बने इसराइली मेमोरियल के मुख्य इतिहासकार का कहना है कि यह बात ऐतिहासिक रूप से सही नहीं है.
इसराइल के विपक्ष के नेता ने इसे 'ख़तरनाक ऐतिहासिक विकृति' करार दिया है.
एक वरिष्ठ फ़लस्तीनी अधिकारी ने कहा कि इससे पता चलता है कि नेतन्याहू फ़लस्तीनियों से इतना चिढ़ते हैं कि वह हिटलर को भी क्षमा करने को तैयार हैं.
अक्टूबर की शुरुआत में फ़लस्तीनियों के इसराइल पर चाकू और गोलियों से हमले किए जाने और बदले में एक इसराइली के चाकूबाज़ी करने के बाद से दोनों के बीच तनाव चरम पर है.
इसराइली सुरक्षा बलों की फ़लस्तीनियों से झड़प हुई है जिसमें फ़लस्तीनियों की मौत हुई हैं. यह हिंसा गज़ा से लगती सीमा पर भी फैल गई है

0 comments: